छत्तीसगढ़

जिले के सभी 166 ग्राम पंचायतों में 1 से 15 मई तक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना को गति प्रदान करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से जिले के सभी 166 ग्राम पंचायतों में 1 से 15 मई तक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

क्लेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के तीनों जनपद पंचायतों गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करने कहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान घर-घर सम्पर्क कर लोगों को शौचालय का निरंतर उपयोग एवं उचित रख-रखाव हेतु प्रेरित किया जाएगा।

शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी तथा इसे लागू कराते हुए कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। स्वछता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता संबंधि नारों का तथा दीवाल लेखन किया जाएगा एवं सार्वजनिक स्थानों में साफ-सफाई के लिए सामूहिक श्रम दान किया जाना है। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) अधिसूचित ग्राम पंचायतों सेमरा, पतगवां एवं सिवनी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु महिला स्व सहायता समूह के साथ सम्पर्क स्थापित कर पृथक्करण (सेग्रिगेशन) का कार्य किया जाना है।

Related Articles

Back to top button