वाराणसी बनेगा देश का नंबर वन जिला, अस्पतालों में शीघ्र दिखेगा सुधार
सुंदर सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव होगा प्रयास : ब्रजेश पाठक
चोलापुर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं व किया निदान
–सुरेश गांधी
वाराणसी : उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व वाराणसी मंडल का प्रभारी ब्रजेश पाठक ने शहर से लेकर देहात तक का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अधिकारियों संग जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की, बल्कि कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु होने के हरहुआ व चोलापुरविकास खंड का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाराणसी को सुंदर सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सभी से फीडबैक लेकर आगे बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। आपको सुधार अच्छी तरह दिखेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही आपको इसमें सुधार देखने को मिलेगा। बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके पहले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का हाल जाना और अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार काशी को सुंदर और सुव्यवस्थित करने में जुटी है। जनता के कल्याण के लिए सरकार जो भी कर सकती है वो सब करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाएं हैं। उन्हें समय से पूरा करना है ताकि लाभ आम जनता तक पहुंचे। सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल समेत अन्य योजनाओं में कहीं कोई दिक्कत न हो। कोरोना टीकाकरण समय से हो। खासतौर पर बच्चों को समय से कोरोना वैक्सीन लगाना है।
गांवों में लगाया चौपाल
विकासखंड चोलापुर के ग्रामसभा मंगोलेपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला के परिसर में शुक्रवार की शाम को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान मौजूद दर्जनों ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए गांव में दो रास्ते को बनवाने के लिये सचिव उपेंद्र दीक्षित को निर्देशित किया। तीन की संख्या में मौजूद सफाई कर्मी को बुलाकर स्वच्छता व स्वच्छता संबंधित सामग्री के बारे में पूछताछ किया। राशन के दुकानदार उमेश सिंह व लाभार्थियों से राशन व समय से वितरण के बारे में पूछताछ किया। सचिव उपेंद्र दीक्षित से आवास, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के साथ पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सरकार की सराहना करते हुये योजनाओं की लाभ ले रहे लाभार्थियों से मोदी व योगी का साथ देने के लिये अपील किया। विकास खण्ड हरहुआ के गोसाईपुर (मोहांव) स्थित गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान खरीददारी भी चल रही थी। अजगरा ग्राम निवासी किसान थानेदार से विक्रय दर व भुकतान के बारे में पूछताछ किया तो किसान ने बताया कि पीएफएमएस के जरिये 2015 रुपये के दर से भुगतान मिलेगा। मार्केटिंग इंस्पेक्टर राजेश शुक्ला से खरीद की जानकारी ली। कुल 27 किसानों से 941 कुंतल खरीद की गई। उपमुख्यमंत्री ने किसानों को कोई परेशानी न होने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।पंऽ दीनदयाल उपाध्याय ट्रेड फेसिनिटेशन सेन्टर, वाराणसी में ’इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित टूलकिट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
गौशाला का किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री ने विकासखंड चोलापुर के लाल मनकोट ग्राम सभा स्थित बने गौशाला का निरीक्षण किया, इस दौरान गोशाला में गोसेवा के लिये प्रेरित करते हुये गाय को माला पहनाते हुये मीठा (गुड़) खिलाया। पशुओं के नाद में सूखा भूसा में दाना न रहने पर प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र यादव एवं सचिव अरविंद सिंह के प्रति खिन्नता व्यक्त किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि से भूसा, दाना, शौचालय, विद्यालय, आवास, मध्यान भोजन, हैंडपंप, राशन की दुकान एवं स्वच्छता के बारे में पूछताछ किया। मौके पर प्रमुख रूप से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, पूर्व प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह, एमएलसी श्याम नारायण सिंह, ग्राम प्रधान नीतू, ग्राम पंचायत अधिकारी उपेंद्र दीक्षित, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर नीतू सिंह, समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।