राज्यराष्ट्रीय

आज PM मोदी फ्रांस में मिलेंगे राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से, इन मुद्दों पर हो सकती बात

नई दिल्ली. सुबह की अन्य बड़ी खबर के अनुसार PM मोदी (Narendra Modi) आज अपने यूरोप दौरे के आखिरी दिन फ्रांस में राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से भी एक मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि मैक्रों को हाल ही में दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुना गया है। वहीं चुनाव जीतने के बाद से ही PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PM मोदी 4 से 5 घंटों के लिए फ्रांस में रहेंगे। वहीं इस दौरान वे ELC पैलेस में राष्‍ट्रपति मैक्रों के साथ वन-टू-वन डायलॉग करते हुए डिनर पर प्रतिनिधि स्‍तर पर भी चर्चा करेंगे।

इसके साथ ही अगर सूत्रों की मानें तो चर्चा इस विषय पर भी केंद्रित होगी कि रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की भारत की आकांक्षा में फ्रांस कैसे भारत का ‘सबसे पसंदीदा साझेदार’ बना रह सकता है। साथ ही सूत्रों कि मानें तो उक्त वार्ता प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों का भी पता लगाएगी।

गौरतलब है किचुनावी जीत के कुछ दिनों बाद मैक्रों से PM मोदी की मुलाकात बेहद ही प्रतीकात्मक है। ऐसा भी माना जा रह है कि उक्त दोनों शीर्ष नेता आने वाले वर्षों के लिए भारत-फ्रांस साझेदारी को अपनी विदेश नीति का मार्गदर्शक सिद्धांत बनाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button