राज्य

जोधपुर : हिंसा वाले इलाके में 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद, होंगी बोर्ड परीक्षाएं

नई दिल्ली.सुबह कि अन्य बड़ी खबर के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में हिंसा (Jodhpur Violence) के बाद जिन इलाकों में फिलहाल कर्फ्यू लगाया गया है, वहां अगले दो दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालाँकि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं, वे स्कूल खुले रहेंगे।

इस बाबत जोधपुर डीएम हिमांशु गुप्ता ने इसकी जरुरी जानकारी दी है। बता दें कि शहर में ईद से पहले सोमवार रात को दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को ही बाद में तितर-बितर किया था। वहीं एहतियातन कर्फ्यू वाले इलाके में इंटरनेट को बंद कर दिया गया। मंगलवार को भी यहां से हिंसा की छिटपुट खबरें आती रहीं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 97 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि राजस्थान के जोधपुर शहर में सांप्रदायिक तनाव (Jodhpur Violence ) के बाद बीते मंगलवार को 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है । इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की थी।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही ऐसी घटनाओं के जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। साथ ही CM गहलोत ने राजधानी जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक के बाद हालात पर निगरानी के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button