राजनीतिराष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी की तरफ आकर्षित हो रहा है देश: नायडू

venचेन्नई (एजेंसी)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि देश उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तरफ आकर्षित हो रहा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है कि कुछ पार्टियां प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर रही हैं । उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा  देश व्यावहारिक तौर पर नरेंद्र मोदी की तरफ आकर्षित हो रहा है । निश्चित तौर पर प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने तरीके से सोचने और अपने नेता के बारे में सोचने का अधिकार है । नायडू ने यह तब कहा जब उनसे अन्नाद्रमुक की महासभा और कार्यकारी समिति में कल पार्टी नेताओं और समर्थकों द्वारा अपनी नेता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के बारे में पूछा गया । भाजपा नेता ने कहा  इसमें गलत क्या है  हर पार्टी का अपना लक्ष्य होता है । वे अपना लक्ष्य तय करने के लिए स्वतंत्र हैं । पर केंद्र में सरकार बनाने के लिए आपको बड़ा समर्थन चाहिए । और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि अन्नाद्रमुक की बात की जा रही है । आम समछ है कि जब तक प्रधानमंत्री को बहुमत का समर्थन न हो  आप स्थायी सरकार नहीं बना सकते । नायडू ने कहा कि ऐसा अनुभव रहा है कि अल्पमत प्राप्त कोई भी पार्टी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकती । पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह  चंद्रशेखर  देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल की सरकारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पमत प्राप्त नेता की अगुवाई वाली कोई भी सरकार एक साल से ज्यादा नहीं चल सकी है ।

Related Articles

Back to top button