पंजाब

आग की चपेट में आई स्कूल बस, 2 बच्‍चे घायल, जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर(Gurdaspur) जिले में गुरुवार को एक स्कूल बस खेत में जल रही आग की चपेट आ गई. घटना के समय बस में 32 छात्र मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि हादसे में दो छात्र घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. किला लाल सिंह के सहायक उप-निरीक्षक जतिंदर सिंह ने कहा, ‘ स्कूल बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गई. घटना में 2 बच्चे घायल भी हुए हैं, बाकि सब ठीक हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं और जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई(legal action) की जाएगी.’

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों(local villagers) और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि तेज हवा के झोंके के कारण बस खेत में लगी आग की चपेट में आ गई थी. घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘घटना के समय बस के अंदर लगभग 32 छात्र थे. यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्र स्कूल से अपने घरों को वापस लौट रहे थे.’ उन्होंने कहा कि जब बस पंजाब में गुरदासपुर जिले के बिजलीवाल गांव के पास पहुंची, तो तेज हवाओं के कारण बस खेत में लगी आग की लपटों में आ गई.
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘यहां पर यह एक निरंतर समस्या है. मैं भी एक ड्राइवर हूं, मुझे पता है कि खेत में आग लगने पर संकरी गली में बस चलाने में कितनी कठिनाई होती है.’ उन्होंने आगे बताया कि चालक सभी बच्चों को बचाने में सफल रहा, जबकि कुछ घायल हो गए.

Related Articles

Back to top button