उत्तराखंड

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी ने विधिवत पूजा कर की खुशहाली की कामना

देहरादून: उत्तराखंड देवभूमि में आज से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6.25 बजे खुले. दो साल बाद केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं. मंदिर के कपाट खुलने के पहले दिन ही श्रद्धालुओं का मेला उमड़ पड़ा है. हालांकि एक दिन में सिर्फ 12 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी गई है.

बाबा केदारनाथ धाम को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साक्षी बने। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर देश व राज्य के आर्थिक खुशहाली की कामना भी की।

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने यात्रियों की संख्या को सीमित किया है. केदारनाथ धाम में हर रोज सिर्फ 12 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. ये व्यवस्था शुरुआती 45 दिनों तक चलेगी. उत्तराखंड सरकार ने कोरोना को देखते हुए ये फैसला किया है. दिक्कत की बात ये है कि केदारनाथ धाम या चार धाम की यात्रा के लिए आप सीधे नहीं जा सकते, बल्कि इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर बाबा केदारनाथ, बाबा बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन होंगे.

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए पोर्टल बनाया है. यहीं पर रजिस्ट्रेशन के साथ यात्रियों के ठहरने, खान-पान और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं की संख्या अचानक तेजी से न बढ़ जाए, इसके लिए हर दिन केदारनाथ धाम में 12 हजार श्रद्धालुओं की संख्या तक की गई है. बदरीनाथ धाम में हर दिन 15 हजार, गंगोत्री धाम में 7 हजार तो यमुनोत्री धाम में 4 हजार श्रद्धालुओं को एंट्री दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button