जीवनशैलीस्वास्थ्य

रखने है अगर मजबूत और काले बाल तो अपनाएं ये उपाय

हम बालों को हर मौसम में संवार के रखना चाहते है, फिर चाहे सर्दियाँ हो या गर्मियाँ। हर किसी की चाहत होती है घने, चमकदार और रेशमी बाल। आदमी हो या महिला हर किसी को अपने बालों से बेहद प्यार होता है और जहाँ गंजापन शुरू हो जाए तो बालो को लेकर टेंशन और बढ़ जाती है, बाल टूटने की कई वजाहे हो सकती है जैसे प्रदुषण और खाने पिने में लापरवाही और इत्यादि। अक्सर लोग रोजाना बालों को धोते है जिसके कारण उनके बाल टूटने की समस्या बढ़ जाती है और साथ ही साथ बाल कमज़ोर हो जाते है। कभी भी अपने बालों को गरम पानी से न धुले क्यूंकि बालों की जड़े मुलायम होती है जिसके वजह से हमारे बाल गरम पानी को नहीं सह पाते है और कमज़ोर हो जाते है। जानिए कुछ घरेलु नुस्के जिनसे आपके बाल ख़राब होने से बच सकते है प्रदुषण से बचने के लिए करने चाहिए ये घरेलु उपाए:

  1. हमेशा बालों को हल्के ठन्डे पानी से धोये।
  2. प्याज़ के रास बालो में लगाए इससे बाल मुलायम होंगे।
  3. कढ़ी पत्ता बालो को झड़ने से रोकता है।
  4. मेथी के बीज को पीसकर बालो में लगाने से बाल चमकदार और घने होते है।

Related Articles

Back to top button