![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/05/ram-nath-kovind-1-10-1651976908-514093-khaskhabar.jpg)
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में आईआईएम नागपुर के स्थायी कैंपस का उद्घाटन करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे।”
600 छात्रों की क्षमता के साथ बनाया गया नया 132-एकड़ का परिसर कक्षा के अंदर और बाहर दोनों जगह सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।