लखनऊ

कोटेदारों की दुकान पर कैम्प आयोजित कर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड

लखनऊ : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चार से 18 मई तक विशेष “आयुष्मान पखवाड़ा” चलाया जा रहा है| इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राशन कोटेदारों की दुकान पर कैम्प आयोजित किये जाएंगे| यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने दी| मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह शिविर प्रातः नौ बजे से शाम पांच तक आयोजित होंगे| शिविर में लाभार्थी राशन कार्ड/प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित पत्र और आधार कार्ड के साथ आकर किसी भी समय अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं| शिविर में उन्हीं लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा जो साल 2011 की आर्थिक, सामाजिक एवं जातिगत जनगणना के अनुसार योजना में सूचीबद्ध हैं, जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है, श्रम विभाग में पंजीकृत बिल्डिंग एंड कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चिन्हित हैं|

योजना के तहत लाभार्थी परिवार सूचीबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है| लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| इस योजना में परिवार के सदस्यों की सीमा निर्धारण की कोई बाध्यता नहीं है| मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि कमजोर वर्ग को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना ताकि उनकी मेहनत की कमाई का पैसा इलाज में न खर्च हो| इस योजना के तहत 1574 बीमारियों का इलाज अस्पताल में भर्ती कर निःशुल्क में किया जाता है। जनपद में 224 अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध किये जा चुके हैं- इसमें 33 राजकीय अस्पताल, 182 निजी अस्पताल और 9 केन्द्रीय अस्पताल हैं|

Related Articles

Back to top button