जायसवाल क्लब ने डीएम कौशल राज शर्मा को भेंट किया स्मृति चिन्ह
वाराणसी के व्यापार मंडलों ने मिलकर किया बनारस के लोकप्रिय डीएम का सम्मान
–सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इसके पूर्व वाराणसी महानगर के विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के केन्द्रीय मंडल ’महानगर उद्योग व्यापार समिति’ के छोटे-बड़े व्यापार मंडलों ने अपनी अपनी तरफ से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को अंगवस्त्रम पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट करके सम्मान किया। इस दौरान वक्ताओं ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के प्रशासनिक अनुभव, प्रतिभा एवं दृढ़ संकल्पित तथा समर्पित जनसेवा को जमकर सराहा। कहा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की कार्यप्रणाली से काशी के नागरिक व व्यापारी हमेशा लाभान्वित होते रहे हैं।
जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में हम सभी ने वाराणसी के लोकप्रिय जिलाधिकारी का सम्मान किया गया है। देश के पीएम ने भी हमारे डीएम का सम्मान किया, यह हमारे लिये बहुत गौरव की बात है। हमारे डीएम ने बीते तकरीबन ढाई साल से काशी की जनता का पूरा ख्याल रखा। उन्होंने प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को बनारस में लागू कराने में अपना पूरा सामर्थ्य लगाया है। साथ ही हमारे संरक्षक आर के चौधरी को भी आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कोरोना काल में बनारस की जनता के लिये ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया था।
डीएम कौशल राज शर्मा का सम्मान करने वाले वाराणसी फर्नीचर एवं फर्नीशिंग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सदैव कारोबारियों के हित में निर्णय लिये गये हैं। उनका व्यक्तित्व विनम्रता, सहजता, दृढ़ता के साथ ही संकल्पशील और उदार है। डीएम कौशल राज शर्मा का व्यक्तित्व आज के सभी युवा प्रशासनिक अधिकारियों के लिये अनुकरणीय है। ऐसे जिलाधिकारी का सम्मान करके हम सभी को काफी गर्व हुआ है। सम्मान समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पधारे उद्योगपति आर के चौधरी को भी कोविड काल में किये गये उनके प्रयासों के लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, डीसीपी काशी आर एस गौतम और एसीपी चेतगंज सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।