भूपेश बघेल ने मेडिकल ऑफिसर को किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौथे दिन सूरजपुर जिले के लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल आफिसर को सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने कहा कि जनहित सर्वप्रथम है और किसी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे सीएम को अस्पताल में रिकॉर्ड दुरूस्त नहीं मिला। मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार साव को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। साथ ही बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह व प्रभारी शत्रुघन भगत को लापरवाही पर नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। 4 दिनों के दौरे में सीएम 7 अफसरों को सस्पेंड कर चुके हैं।
प्रतापपुर में मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार को समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को फिर चेताया कि वे मुस्तैदी से काम करें। उनका काम ही प्रशासन की छवि बनाता है। किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अच्छे काम का इनाम मिलेगा तो गड़बड़ी मिलने पर बख्शे भी नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने शनिवार को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर, कुदरगढ़, बिहारपुर व लटोरी में कई घोषणाएं की। सीएम ने सूरजपुर के बिहारपुर में आईटीआई, स्टेट बैंक ब्रांच व एटीएम खोलने, गर्ल्स कॉलेज बनाने व रकसगंडा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। बिहारपुर का यह क्षेत्र दशकों से उपेक्षित व पिछड़ा हुआ है। सीएम ने भटगांव उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा के साथ 17 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया है।
नन्ही बच्ची ने कहा- इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे
सूरजपुर जिले के अति दूरस्थ व पिछडे़ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में पहुंचे सीएम बघेल ने आम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान नन्ही बच्ची आरती ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुस्कुराते हुए बात की और बिहारपुर में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा कर दी।
रमन सरकार की अधूरी घोषणा पूरा करेंगे भूपेश
सूरजपुर जिले के शक्तिपीठ मां कुदरगढ़ धाम के पहाड़ी स्थित मंदिर में पहुंचकर सीएम ने पूजा-अर्चना की। कुदरगढ़़ धाम में कई सालों से रोप-वे की मांग की जा रही है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने तीसरे कार्यकाल में कुदरगढ में 16 करोड़ की लागत से रोपवे निर्माण की घोषणा की थी, जो पूरी नहीं हो पायी। मुख्यमंत्री बघेल ने कुदरगढ़ धाम में रोप-वे एवं विश्रामगृह बनाने की घोषणा की। बता दें कि शारदीय व चैत्र नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों के लाखों श्रद्धालु कुदरगढ़ धाम पहुंचते हैं।