राज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना के एक्टिव केस 20 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 3451 नए मामले

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3451 नए मामले सामने आए हैं जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 20635 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार जिन 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है उसमे से 35 अकेले केरल के हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से अभी तक 524064 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस अब कुल संक्रमण के 0.05 फीसदी हैं, जबकि रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।

वहीं अंडमान निकोबार में एक और कोरोना का मामला सामने आया है। अंडमान निकोबार में अभी तक कोरोना के कुल 10037 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि 9906 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, अब प्रदेश में सिर्फ दो कोरोना के एक्टिव केस हैं और 129 लोगों की कोरोना से अबतक जान जा चुकी है। वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है, जिसके बाद घाटी में अभी तक कुल 454099 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना से 4751 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 792295 पहुंच गई है, हैदराबाद में पिछले 24 घंटों मे सर्वाधिक 29 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 49 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 787795 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 99.43 फीसदी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 4111 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.72 फीसदी है। दिल्ली में कुल 29821 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button