गोवा में 14-15 मई को आयोजित होगा कुमाऊं साहित्य महोत्सव
नई दिल्ली: कुमाऊं साहित्य महोत्सव (केएलएफ), 14 और 15 मई को गोवा में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय उत्सव का उद्घाटन राज्य के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने किया। इस वर्ष, महोत्सव में अमृत गंगर, फिल्म इतिहासकार और लेखक, अनंत विजय, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक, राहुल रवैल, फिल्म निर्देशक और लेखक, माइली एश्वर्या, प्रकाशक, एबरी पब्लिशिंग एंड विंटेज पब्लिशिंग, पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया, चंचलपति दास, इस्कॉन, बैंगलोर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अक्षय पात्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सहित कई अन्य सहित वक्ता होंगे।
भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देबरॉय भी ‘प्राचीन पाठ का अनुवाद: लोकप्रिय चेतना में पौराणिक कथाओं का स्थान’ पर मुख्य भाषण देंगे।
केएलएफ के संस्थापक सुमंत बत्रा ने कहा कि धृतिमान चटर्जी, किरण मनराल, जेरी पिंटो और गौतम चिंतामणि सहित लेखक मौजूद रहेंगे। ‘तिजारा मिस्ट्री कोड्स बाय हेमा मायर्स सूद’, ‘रेमो: द ऑटोबायोग्राफी ऑफ रेमो फर्नांडीस’, ‘सिंग, डांस एंड प्रेयर – द इंस्पिरेशन’ सहित कई किताबें अल स्टोरी ऑफ श्रील प्रभुपाद बाय हिंडोल सेनगुप्ता’, ‘माई नेम इज गौहरजान!: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ ए म्यूजिशियन बाय विक्रम संपत’ और अन्य पर चर्चा की जाएगी।