महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 224 नए केस दर्ज, एक मरीज की गई जान
मुंबई: महाराष्ट्र सहित पूरे देश में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का खतरा अभी टला नहीं है। इन सब के बीच कोविड का तांडव झेल चुके महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं। कोविड (COVID-19) के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78,79,278 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक, राज्य में इस घातक वायरस के कारण एक मरीज की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,47,847 तक पहुंच गई। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 196 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब तक राज्य में 77,30,127 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में फिलहाल 1,304 मरीज उपचाराधीन हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 24,349 नमूनों की जांच की गई। विभाग के मुताबिक, रविवार को मुंबई में 123 नये मामले दर्ज किए गए। राज्य के अमरावती शहर में एक मरीज की मौत हुई। इससे पहले देश में देश में रविवार को कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। दरअसल भारत में पिछले 24 घंटे में 2,704 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है।