राष्ट्रीय

भीषण चक्रवात में बदल जाएगा ‘असानी’ चक्रवाती तूफान, बंगाल-ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक अलर्ट

असानी’ नाम के चक्रवाती तूफान का अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है. चक्रवात अब विशाखापत्तनम से 940 किमी और ओडिशा में पुरी से 1000 किमी दूरी पर है. चक्रवात के 10 मई को पश्चिम बंगाल पहुंच सकता है जिसे देखते हुए राज्य हाई अलर्ट पर है. बंगाल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां जारी है. तटीय जिलों के प्रत्येक अनुमंडल और मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष खुल रहे हैं. 5 आपातकालीन प्रतिक्रिया दल चक्रवाती तूफान के लिए तैयार हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोस्टल गार्ड और नेवी अलर्ट पर है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button