उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.31 लाख गरीब बच्चों को दिलाया प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. यूपी में इस एकेडमिक सेशन में सबसे अधिक संख्या में गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिलाया गया है. ये काम राईट टू एजुकेशन, आरटीई एक्ट 2009 के तहत संभव हुआ. इससे पहले भी निजी स्कूल गरीब और वंचित समूह के बच्चों को अपने स्कूल में एडमिशन देते थे लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पहली बार यूपी के प्राइवेट स्कूलों ने इन बच्चों को अपने यहां प्रवेश दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार यानी एकेडमिक सेशन 2022-23 में यूपी के प्राइवेट स्कूलों में 1.31 लाख गरीब बच्चों को एडमिशन दिया गया है. ये एडमिशन शिक्षा का अधिकारक अधिनियम 2009 के अंतर्गत दिए गए हैं.ये भी जान लें कि इस प्रकार के एडमिशन के लिए अभी 10 जून 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. अभी केवल दो लॉटरी निकली हैं और तीसरी लॉटरी बाकी हैं. जो पैरेंट्स अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहते हों वे तीसरी लॉटरी के लिए अभी भी आवेदन कर सकते हैं.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button