अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना से संक्रमित हुए बिल गेट्स, कहा- हल्के लक्षण हैं, आइसोलेशन में रहूंगा

वॉशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक (co-founder of microsoft) और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार अरबपति (Billionaire one of the richest people) बिल गेट्स (Bill Gates) कोरोना से संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट के माध्यम से दी है। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुल चार ट्वीट किए। इनमें उनके कोरोना संक्रमित होने, टीकाकरण कराने और अपने फाउंडेशन के बारे में जानकारी दी है।

बिल गेट्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा कोविड-19 की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। मैं फिलहाल हल्के लक्षण महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं पृथकवास में रहूंगा, जब तक कि फिर से पूरी तरह स्वस्थ नहीं जाता। डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहा हूं। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने कोरोना का टीका लगवा लिया था और इसका बूस्टर डोज भी ले लिया था। हमारे पास कोरोना परीक्षण और चिकित्सा देखभाल की अच्छी सुविधाएं हैं।”

गेट्स ने एक अन्य ट्वीट में कहा, गेट्स फाउंडेशन की टीमें दो साल बाद आज पहली बार एक साथ इकट्ठे हो रहे हैं, और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे सभी को देखने और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने का मौके मिलेगा। हम भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हममें से किसी को भी फिर से महामारी से नहीं जूझना पड़े।”

Related Articles

Back to top button