छत्तीसगढ़

बच्चों की इच्छाएं पूरी करने का मुखिया के निर्देश

रायपुर: सरगुजा के सहनपुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे मुख्यमंत्री का बच्चों ने जहां आत्मीय यस्वागत किया वहीं उनके आगमन पर छत्तीसगढी भाषा में सुंदर स्वागत गीत गाया जिसके बोल कुछ इस प्रकार से थे:-चला भैया चला भैया रे, स्वागत करे ले,चल तो भैया रे सहनपुर ले..सीएम से मिलब रे..सीएम से मिलब रे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाला में अध्ययनरत मिडिल स्कूल के छात्रों से मुलाकात की । भेंट मुलाकात के दौरान छात्रों ने निच्छल भाव से उनसे बातचीत की। बातचीत में बच्चों न मुख्यमंत्री से खेल सामग्री मांग की जिसकी उन्होंंने तत्काल पूरी की। खेल सामग्री मिलने के बाद छात्रों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कुछ छात्रों ने मुख्यमंत्री बघेल से बातीचत करते हुए कहा कि वे कभी भी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं और जंगल सफारी देखना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। उन्होंने वहां पर उपस्थित कलेक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर मंत्रालय घुमाएंमुख्यमंत्री निवास में इन बच्चों के साथ चाय-नास्ता भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button