दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट पर 432 करोड़ की हेरोइन बरामद, 330 बैगों में छिपाई थी

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय ने मंगलवार को 62 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। यह हेरोइन नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 432 करोड़ रुपए हैं। यह भारत में एयर कार्गो के जरिए अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती है। यह खेप युगांडा में तैयार की गई और दुबाई के रास्ते भारत लाई गई।

दरअसल ये अलग-अलग बैगों में थी और जांच के दौरान इसकी बरामदगी हुई। खेप में कुल 330 बैग थे और इन बैगों में बड़ी ही चालाकी से इसे छिपाया गया था। डीआरआई अधिकारियों ने इस हेरोइन की खेप को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button