अद्धयात्म
ये हैं आज के श्रेष्ठ चौघड़िए
22 दिसम्बर 2015 को मंगलवार है। जानिए इस दिन के श्रेष्ठ चौघड़िए
श्रेष्ठ चौघड़िए
(जयपुर सूर्योदयानुसार) आज प्रात: 9.51 से दोपहर बाद 1.42 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा अपराह्न 3 बजे से सायं 4.17 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 12.04 से दोपहर 12.46 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूत्र्त है। जो आवश्यक शुभ कार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।
राहुकाल
अपराह्न 3 बजे से सार्य 4.30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभ कार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।
स्वस्ति
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष द्वादशी, मंगलवार, संवत-2072, शाके-1937, हिजरी- 1437, तदानुसार 22, दिसम्बर 2015, भरणी-नक्षत्र, सिद्ध योग, बवनामकरण, चन्द्रमा-मेष।
ग्रह स्थिति
सूर्य व बुध-धनु, मंगल-कन्या, गुरु-सिंह, शुक्र-तुला, शनि-वृश्चिक, राहु-कन्या व केतु-मीन में।
योग विशेष
राजयोग सूर्योदय से सायं 4.30 तक, सर्वार्थसिद्धि नामक शुभयोग सायं 4.30 से सूर्योदय तक तथा त्रिपुष्कर योग सायं 4.30 से रात्रि 10.51 तक।
व्रत-त्यौहार
सूर्य सायन मकर में प्रात: 10.18 पर, सूर्य उत्तरायण, शिशिर ऋतु व राष्ट्रीय पौष मास प्रारम्भ, मोक्षदा एकादशी व्रत निम्बार्कों का और अखण्ड व व्यंजन द्वादशी।