पुलवामा में तैनात एसपीओ की आतंकियों ने की हत्या
पुलवामा: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत लगातार जारी है. आतंकियों ने शुक्रवार को पुलवामा में SPO पर फायरिंग कर दी. आतंकियों के हमले में पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी.
बताया जा रहा है कि एसपीओ रियाज ठोकर पुलवामा में तैनात थे. आतंकियों ने उन पर गडूरा में हमला कर दिया. इस हमले में रियाज को गोली लग गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक दिन पहले ही हुई थी कश्मीरी पंडित की हत्या
इससे एक दिन पहले ही आतंकियों ने राजस्व विभाग में तैनात राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को अपना निशाना बनाया था. आतंकियों ने उन्हें तहसील ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे.
राहुल भट्ट का हुआ अंतिम संस्कार
उधर, राहुल भट्ट का बंतालाब में आज अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.