निम्रत कौर के आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/05/Nimrat-Kaur-764x430-1.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री (Actress) निम्रत कौर (Nimrat Kaur) की अभिनीत (Starring) फिल्म (Film) ‘दसवी’ अभी हाल ही में रिलीज हुई थी। जिसमें एक्ट्रेस के किरदार और उनके एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई। निम्रत कौर इन दिनों अपने अंतरराष्ट्रीय आगामी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त है। अभिनेत्री ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर दी है। अदाकारा अपने शूट के पहले दिन की झलक शेयर की है।
उनकी ये तस्वीर मेकअप रूम की है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ पुराना, कुछ नया, कुछ छिपा हुआ, कुछ सच’ उनके इस खबर से उनके फैंस काफी खुश है। उनके इस पोस्ट को प्रशंसक के अलावा सेलेब्स भी लाइक कर रहे है। अभिषेक बच्चन, एकता कपूर, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया ने भी उनके इस तस्वीर को लाइक किया है। अब तक 7 हजार से अधिक लोगों को उनका ये पोस्ट पसंद आ चुका है।
निम्रत कौर के इस आगामी अनटाइटल्ड फिल्म में कौन-कौन स्टार कास्ट काम कर रहे है। इसकी जानकारी अभिनेत्री अभी नहीं दी है। दर्शक उनके इस फिल्म का नाम और स्टार कास्ट को जानने के लिए उतावले है।