छत्तीसगढ़
जगदलपुर में टमाटर की आपूर्ति में कमी होने से पहुंचा 60 रुपये किलो
जगदलपुर: बस्तर संभाग में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते बाजार में टमाटर की आवक कमजोर बनी हुई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति में कमी होने के चलते टमाटर के दामों में दुगुने से अधिक की बढोतरी देखी जा रही है। महीना भर पहले टमाटर 20 से 25 रुपये की दर से मिल रहा था, आज टमाटर की आवक में कमी से एक पखवाड़े तक 40 रुपए प्रति किलो के आस-पास मिल रहे टमाटर के दाम विगत दो दिनों से 60 रुपये प्रति किलो तक पंहुच गया है। इधर सब्जी में टमाटर का उपयोग करने वाली गृहणियां टोमेटो केचअप व सॉस का उपयोग करने लगे हैं।