मनोरंजन

चौथे ही दिन थकने लगी ‘दिलवाले’, शाहरुख बोले ‘मेरे बयान का ‘गलत’ अर्थ निकाला गया’

shah-rukh-khan_640x480_61450664544 (1)कोलकाता: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मंगलवार को कहा कि ‘असहिष्णुता’ के मुद्दे पर दिए गए उनके बयान का ‘गलत’ अर्थ निकाला गया और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था, जिसके लिए उनको माफी मांगनी पड़े।

गौरतलब है कि शाहरुख खान का बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ रिलीज के चौथे ही दिन धीमी पड़ गई है और ‘बाजीराव मस्तानी’ आगे निकलती दिख रही है।

हालांकि चार दिन के बिजनेस में ‘दिलवाले’ ने 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि ‘बाजीराव मस्तानी’ की झोली में 57 करोड़ के कुछ ज्यादा आए हैं।
उनके बयान से पैदा हुए विवाद से जुड़े सवालों पर खान ने कहा, ‘मैं जो चाहता हूं वो मैं कहता हूं। लेकिन कुछ मौकों पर मैं जो कहता हूं उसका गलत अर्थ निकाला जाता है, शायद उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है, शायद उसकी गलत व्याख्या की जाती है।’

फिल्म ‘दिलवाले’ के अभिनेता ने कहा ‘मैंने कुछ ऐसा नहीं कहा, जिसके लिए मुझे माफी मांगना पड़े। मैं ऐसी अवस्था या उम्र में नहीं हूं जहां मुझे स्पष्टीकरण देना पड़े। इस देश के लोग मुझे जानते हैं। शायद वे उस चीज को नहीं समझ सके जो मैंने कहा।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 25 सालों में देश के सभी हिस्सों के लोगों ने मुझे खूब प्यार दिया है, आज मैं जो कुछ भी हूं वो उसी कारण से हूं।’ खान ने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इसलिए जब मैं व्हाटसएप्प और सोशल मीडिया पर इस तरह का संदेश प्राप्त करता हूं कि थियेटरों में मेरी फिल्म को रोक दिया गया है तो मुझे बहुत दुख होता है।’

Related Articles

Back to top button