मतदाता सूचियों के नवीनीकरण में 52 हजार 964 मतदाताओं के नाम काटे गए
इंदौर: नगर निगम चुनाव से पहले इंदौर में शहरी मतदाताओं को लेकर इस बार दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मतदाता सूचियों के नवीनीकरण के बाद पता चला है कि इंदौर नगर निगम सीमा में 52 हजार 964 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जबकि केवल 4765 नए मतदाता जुड़े हैं। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, उनमें से कई तो शहर में ही एक से दूसरे इलाके में चले गए हैं। कई शहर से गांव चले गए तो कुछ की मौत हो गई। कुछ ऐसे मतदाता भी हैं जो शहर या जिले से ही बाहर चले गए हैं।
बताया जाता है कि कुछ ऐसे मतदाता भी होते हैं जो शहर और गांव दोनों जगह रहते हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक नगरीय निकाय से चुनाव लड़ने के बाद गांव से पंचायत का चुनाव भी लड़ लिया करते थे। इस बार नगरीय निकायों और पंचायतों की मतदाता सूचियों का नवीनीकरण एक साथ होने के कारण दोनों नाव पर सवार होने वाले मतदाताओं के नाम कट गए हैं।