मध्य प्रदेश
भोपाल के श्रद्धालु की केदारनाथ यात्रा के दौरान मौत
भोपाल: केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु की हृदयाघात से मौत हो गई। वह भोपाल का रहने वाला था। बताया जाता है कि श्रद्धालु की केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास अचानक तबीयत बिगड़ी। वहीं कुछ देर बाद श्रद्धालु ने दम तोड दिया। मृतक की पहचान पिजन सिंह यादव पुत्र केएस यादव, निवासी कोटरा सुल्तानाबाद के रूप में हुई है। गौरतलब है कि छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए वहां पहुंच रहे हैं।