मध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री चौहान से सुभाष मंच हरदा के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुभाष मंच हरदा के संस्थापक गोरी शंकर मुकाती और अर्जुन सारंग ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने सुभाष मंच द्वारा आत्म-निर्भर कृषक आत्म-निर्भर कृषि के पवित्र ध्येय के लिए 10 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प की सराहना की। मुख्यमंत्री चौहान ने सुभाष मंच को 5 जून को पर्यावरण दिवस पर 20 लाख पौधे लगाने की पहल के लिए शुभकामनाएँ दी।
उल्लेखनीय है कि सुभाष मंच की खण्डवा, देवास, सीहोर, होशंगाबाद में अनुपयोगी भूमि पर 4 करोड़ पौधे लगाने की परिकल्पना है। मंच द्वारा वृक्षारोपण के लिए नदी बचाओ-समृद्धि लाओ, मेढ़ भी और फसल भी, आँगन धन जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।