अद्धयात्म
जो नहीं मानता बुद्ध के ये 5 वचन, वह भोगता है दुख
– जो बीत गया है उसकी परवाह न करें, जो आने वाला है उसके स्वप्न न देखें, अपना ध्यान वर्तमान पर लगाएं।
– जो अपने ऊपर विजय प्राप्त करता है वही सबसे बड़ा विजयी है।
– जीभ एक तेज चाकू की तरह बिना खून निकाले ही मार देती है।
– झूठ सबसे बड़ा पाप है, झूठ की थैली में अन्य सभी पाप समा सकते हैं, झूठ को छोड़ दो तो तुम्हारे अन्य पाप कर्म धीरे-धीरे स्वतः छूट जाएंगे।
– वही काम करना ठीक है, जिसे करने के बाद पछताना न पड़े और जिसके फल को प्रसन्न मन से भोग सकें।
गौतम बुद्ध