चहरे की सुंदरता किसी भी महिला के लिए बहुत मायने रखती हैं और इसकी सफाई के लिए अक्सर साबुन और फेस वॉश का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन इनमें उपस्थित केमिकल आपकी त्वचा को बेजान और रूखी बना सकता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि चहरे की सफाई के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ही किया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चहरे को कुदरती निखार प्राप्त करवाते हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।
नींबू
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो नींबू आपकी त्वचा के लिए बेस्ट क्लीन्जर है। नींबू आपको टैन से छुटकारा पाने में भी मदद करेगा। अपने चेहरे को साफ करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सार दूध या दही मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ मिनटों के बाद अपना चेहरा धो लें और फिर उसके बाद मॉइस्चराइजर लगा लें।
ओटमील
ओटमील एक प्राकृतिक क्लीन्जर है और प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में कार्य करता है। इसे प्रयोग करने के लिए इसको ग्राइंडर में पीस कर रख लें और फिर इस्तेमाल के वक्त इसे तेल या पानी के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो इसमें चावल का आटा भी मिक्स कर सकती हैं।
दूध
दूध केवल आपकी हड्डियों को ही मजबूत नहीं बनाता बल्कि इसे क्लीन्जर के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे से डेड स्किन को हटाता है। चेहरे पर लगाने के लिए स्किम्ड मिल्क नहीं बल्कि फुल फैट मिल्क ही चुनें और अपनी स्किन की धीरे-धीरे मालिश करें।
खीरा
खीरे का हल्का और ठंडा प्रभाव आपकी संवेदनशील और ड्राय स्किन को चमकदार बना देगा। मुंहासे वाली त्वचा पर यह अच्छी तरह से काम करता है। इसका प्रयोग करने के लिए खीरे की स्लाइस काट कर चेहरे पर लगा लें और फिर 15-20 मिनट तक रखें। उसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं।
शहद
शहद में एंटीऑक्सिडेंट भरा होता है और यह मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो मुंहासे से छुटकारा पाने में मदद करता है। चेहरे के लिए शहद को क्लींजर के रूप में उपयोग करने के लिए आधा चम्मच शहद लें और अपनी त्वचा पर मालिश करें। कुछ देर के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।