जीवनशैलीस्वास्थ्य

होंठों को पतला बनाना हो तो सर्जरी के बदले आजमाएं ये आसान उपाय, लिप्‍स बनेंगे अट्रैक्टिव

How To Make Lips Thin Naturally : कई बार महिलाओं को अपने लिप्स(Lips) पसंद नहीं आते और वे हमेशा उन्हें ठीक करने के बारे में सोचती रहती हैं. भले ही आजकल फुलर लिप्स का ट्रेंड है लेकिन इसके बावजूद कुछ महिलाओं को पतले (Thin) होंठ अधिक पसंद आते हैं. इसके लिए कई महिलाएं सर्जरी का भी सहारा लेती हैं और महंगे ट्रीटमेंट्स पर लाखों रुपये खर्च करती हैं. लेकिन हर किसी के लिए ऐसी महंगी सर्जरी संभव नहीं होती. अगर आप निराश होने की बजाय अगर कुछ एक्‍सरसाइज और घरेलू नुस्‍खों को आजमाएं तो अपने मोटे होठों को पतला बना सकती हैं. यहां हमारे पास कुछ आसान से तरीके (Tips) हैं जिनकी मदद से मोटे होठों को बिना सर्जरी के पतला किया जा सकता है.

होंठों को पतला करने के उपाय

1.एक्सरसाइज करें

आप फेशियल योग कर अपने दोनों होंठों को पतला बना सकते हैं. इसके लिए दोनों होंठों को एक साथ दबा कर रखें और 15 सेकंड के लिए ऐसे ही होल्ड कर लें. अब थोड़ी मुस्कुराएं और होंठों को 15 सैकंड के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लें. फिर स्माइल करें और अपने होंठों के कॉर्नर को कुछ सेकंड्स के लिए ऊपर की ओर लिफ्ट करें. अगर आप ऐसा दिन में 3 से 4 बार करें तो इसका असर दिखने लगेगा.

2.फिटकरी और ग्लिसरीन

अगर आप चाहे तो इस घरेलू उपाय की मदद से भी अपने मोटे होठों को पतला कर सकती हैं. इसके लिए फिटकरी और ग्लिसरीन को एक साथ मिलाकर कुछ दिनों तक अपने होठों पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में होंठ अपने आप पतले दिखने लगेंगे.

3.नरिश करें

अपने होंठों पर ऑलिव ऑयल या फिर शिया बटर लगाकर रखें. ऐसा करने से होंठ बार बार ड्राई होने से बचे रहेंगे. अगर यहां की स्किन नरिश रहेगी तो होंठ खूबसूरत और यहां की स्किन टाइट बनी रहेगी. अपने होंठों को फटने से बचाने के लिए उन पर रोजाना वैसलीन का प्रयोग कर सकती हैं ताकि वह काफी स्मूद लगें और शार्प भी नजर आएं.

4.स्क्रब जरूरी

होंठों की डेड स्किन सेल्स को समय समय पर निकालना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप होंठों को स्क्रब करते रहें. जब होंठों पर डेड स्किन जमने लगती हैं तो होंठ बड़े-बड़े दिखते हैं. इसलिए एक लिप स्क्रब लें और डेड स्किन सेल्स को निकालते रहें.

5.कंसीलर करें
अगर आप अपने बड़े होंठों का साइज थोड़ा कम करना चाहती हैं तो मेकअप का सहारा लें. पहलें होंठों को अंडर लाइन कर लें और जितनी स्किन को नहीं दिखाना चाहती हैं उसे कंसील कर लें. कंसीलर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग करें और फिर लास्ट स्टेप में लिप लाइनर का प्रयोग करें. ताकि होंठ और ज्यादा डिफाइन किए हुए लग सकें.

Related Articles

Back to top button