जीवनशैलीस्वास्थ्य

विंटर स्किन केयर में चुकंदर को इस तरह करें शामिल, स्किन पर हमेशा रहेगा गुलाबी निखार

How to make Beetroot Face Wash Powder : विंटर (Winter) आते ही सर्द हवाओं के चलते हमारी त्वचा की नमी कहीं गायब होने लगती है और स्किन (Skin) रूखी बेजान सी नजर आती है. कई बार तो चेहरे पर पैच जैसे बन जाते हैं और स्किन पर टैनिंग भी आ जाती है. इन सब वजहों से चेहरे का निखार कहीं छिप सा जाता है. अगर आप भी विंटर में ऐसी समस्‍याओं से जूझ रहे हैं तो बता दें कि इस मौसम में बाजार में आसानी से मिलने वाला चुकंदर आपकी स्किन को प्रॉब्‍लम फ्री बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. यहां हम ईजी स्किन केयर रुटीन को फॉलो करने के लिए आपको एक ऐसा घरेलू नुस्‍खा बता रहे हैं जिसे आप विंटर में कभी भी कर सकते हैं. हम बता रहे हैं चुकंदर से बना फेस वॉश पाउडर (Beetroot Face Wash Powder) बनाना, जिसका इस्‍तेमाल कर विंटर स्किन की कई समस्‍याओं को मिनटों में ठीक किया जा सकता है.

इस प्रकार बनाएं चुकंदर पाउडर

दो से तीन चुकंदर लें इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें. सबसे पहले चुकंदर को धोकर उसका छिलका उतार लें. अब चुकंदर को चिप्स की शेप में एक एक स्लाइस करके काट लें और उन्हें सुखाने के लिए कुछ दिनों के लिए धूप में रख दें. सुखाने के बाद उन्हें एक ब्लेंडर में डाल दें और पीस लें. ऐसा करने से ये पाउडर के रूप में आपके पास रहेंगे. अब इसमें इससे आधी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी को भी मिला लें. आपका बीटरूट पाउडर बन कर तैयार है.

जब भी आपको इसे प्रयोग में लाना हो तो एक कटोरी में थोड़ा सा पाउडर लें और उसमें गुलाब जल या दही मिला दें. इन सब को मिलाकर एक पेस्‍ट बना लें और अच्‍छी तरह अपनी स्किन पर अप्लाई करें. एक स्क्रब की तरह इससे चेहरे की एक मिनट तक मसाज करें. इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. आप चाहे तो चुकंदर पाउडर को एक फेस मास्क के रूप में भी लगा सकती हैं.

Related Articles

Back to top button