23 मई से 27 मई तक महाकाल मंदिर में गर्भगृह प्रवेश बंद रहेगा
उज्जैन: महाकाल मंदिर उज्जैन में गर्भगृह में प्रवेश अगले 5 दिन तक बंद रहेगा, क्योंकि मंदिर में साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, ऐसे में मंदिर के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को फिलहाल बाहर से ही दर्शन का लाभ लेना पड़ेगा, इसके बाद फिर श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार मंदिर में साफ सफाई और मंदिर को आकर्षक रूप में सजाने के लिए महाकाल मंदिर में गर्भगृह प्रवेश पर सोमवार यानी 23 मई से प्रतिबंध लगा जाएगा, इसके बाद २७ मई तक श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, इस दौरान मंदिर में चांदी की नक्काशियों से सजी दीवारों, मंदिर के दरवाजे, रूद्र यंत्र, सभा और मंडप हाल आदि में साफ सफाई चलेगी।
रोज 6 घंटे होगी मंदिर में सफाई
मंदिर में रोज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक साफ सफाई और साज सज्जा का काम चलेगा, इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने बताया कि 23 से 27 मई तक गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: बंद रहेगा, क्योंकि इस दौरान रोज 5 से 6 घंटे तक साफ सफाई की जाएगी। आपको बतादें कि मंदिर समिति द्वारा मंगलवार से शुक्रवार तक दोपहर 1 से 4 बजे तक गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। लेकिन अब 5 दिन सफाई होने से ये व्यवस्था बंद रहेगी।
यहां से कर सकेंगे श्रद्धालु दर्शन
भले ही साफ सफाई के लिए 5 दिन तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिलेगा, श्रद्धालु नंदी हाल के पीछे गणपति मण्डपम् के बैरिकेट्स के पीछे से दर्शन कर सकेंगे।
29 मई को आएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को महाकाल मंदिर आएंगे, जिसके चलते मंदिर को आकर्षक रूप से सजाने और साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, इस दौरान कहीं-कहीं पर रंग-रौगन के साथ ही कई बोर्ड भी बदले जाएंगे।