उत्तराखंड

डीएम डॉ. आर राजेश कुमार हुए सख्त, देरी से कार्यालय आनें वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ. आर राजेश कुमार ने कतिपय कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों के विलम्ब से पहुँचने तथा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने की सूचना प्राप्त होने पर जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने अधीनस्थों सहित निर्धारित समय अनुसार कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। विलम से कार्यालय पहुँचने तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों का प्रतिदिन विवरण उपलब्ध रखें और बार-बार पुनरावृत्ति करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कार्मिकों की प्रत्येक कार्य दिवस पर एवं निर्धारित अवधि में उपस्थित दर्ज किए जाने हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए तथा इसकी नियमित समीक्षा करते रहे।

Related Articles

Back to top button