अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान के बामियान में भूस्खलन से 2 बच्चों की मौत
बामियान । प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता सबौर सिघानी ने कहा कि मध्य बामियान प्रांत के वारास जिले के एक गांव में कथित रूप से हुए भूस्खलन में दो बच्चों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को भूस्खलन हुआ था।
अधिकारी के अनुसार वारास जिले के काफ्तार खान गांव में शुक्रवार दोपहर प्राकृतिक आपदा आई, जिसमें दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। युद्धग्रस्त देश में पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को उत्तरी बदख्शां प्रांत के शोलार-ए-पायन जिले में हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।