राष्ट्रीय
ठंड के मारे बुरा हाल, लेकिन पंजाब के सरकारी स्कूलों में नहीं बंटे गर्म कपड़े
चंडीगढ़: अगर वक्त पर काम न हो तो काम की अहमियत और ज़रूरत दोनों घट जाती है। पंजाब के सरकारी स्कूलों में ज़रूरतमंद बच्चों को सर्दियों की यूनिफॉर्म दी जाती है लेकिन ठंड बढ़ रही है और अभी तक बच्चों को सर्दियों की यूनिफॉर्म नहीं मिली है।
शिक्षा महकमे ने केंद्र से 25 फीसद ग्रांट मिलने पर स्कूलों को एक छात्र के लिए सिर्फ 100 रुपये जारी किए हैं। इस मामले में अब हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि जितना फंड है उसमें पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को गर्म कपड़े दिए जाएं।