अन्तर्राष्ट्रीय
अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिका सैन्य तरीके से देगा जवाब’, राष्ट्रपति बाइडेन की बीजिंग को कड़ी चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि शी जिनपिंग ताइवान को लेकर खतरे से खेल रहे हैं. अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो उसका जवाब सैन्य तरीके से दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि चीन का ये सोचना कि ताइवान को बल प्रयोग करके छीना जा सकता है तो ये चीन की गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि हालांकि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी पर राजी हुआ है, उस पर हस्ताक्षर भी किए हैं लेकिन ये सोचना गलत है कि ताइवान को बल के प्रयोग के से छीना जा सकता है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।