अन्तर्राष्ट्रीय

सऊदी अरब ने भारत सहित 6 देशों की यात्रा पर क्‍यों लगाया प्रतिबंध, जानिए

जेद्दा। कोरोना संकट (corona crisis) से जूझ रहे सऊदी अरब (Saudi Arab) ने भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि मंकीपॉक्स (monkeypox) का कोई मरीज देश में नहीं है। इन 16 देशों में भारत के अलावा कांगो गणराज्य, लीबिया, इंडोनेशिया, लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस शामिल हैं।

नॉर्थ कोरिया में भी कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। यहां प्रतिदिन कोरोना के लाखों मरीज सामने आ रहे हैं।सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह अच्छी बात है कि देश में अभी एक भी मंकीपॉक्स का मरीज सामने नहीं आया है। उप स्वास्थ्यमंत्री अब्दुल्ला असिरी ने कहा है कि देश में मंकीपॉक्स से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं।

Related Articles

Back to top button