छत्तीसगढ़

प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक और आर्थिक अधिकार सुनिश्चित हुआ – शर्मा

जगदलपुर: कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक और आर्थिक अधिकारों को सुनिश्चित किया है। किसानों और समाज के वंचित तबकों को न्याय दिलाने के लिए बीते 03 वर्षों के दौरान अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के जरिए व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रदेश की भूपेश सरकार अपनी हर योजना का लगातार विस्तार कर रही है तथा उसे ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की सब•े लिए न्याय की मंशा के अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कर्तव्य निभाया।

Related Articles

Back to top button