ज्ञान भंडार
काला धागा पहनने से पहले बरतें सावधानियाँ, नहीं तो हो सकता है नुकसान
कमोबेश हर तीसरे पुरुष व महिला के गले, बाजू, कलाई या पैरों में आपने काला धागा पहने हुए देखा होगा। इस काले धागे को सिर्फ आम आदमी ही नहीं अपितु वो लोग भी पहनते हैं जिनके पास अकूत दौलत होती है। ज्योतिषशास्त्रियों का काले धागे को लेकर कहना है कि काला धागा बुरी नतर और शनि प्रदोष के बचाव से बचने के लिए पहना जाता है। कहते हैं इसे पहनने के बाद नकारात्मक शक्तियाँ व्यक्ति से दूर रहती हैं। हालांकि आजकल की युवा पीढ़ी इस काले धागे को फैशन के तौर पर पहनने लगी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसके पहनने के बहुत सारे फायदे हैं पर इसको धारण करते समय कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं ताकि इसका प्रभाव अच्छा पड़े।
आइए डालते हैं एक नजर उन सावधानियों पर जो इसे पहनने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए—
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन काला धागा बांधना बहुत शुभ होता है।
- काले धागे पर नौ गांठें बांधने के बाद ही धारण करना चाहिए। काले धागे को मंत्रोंच्चारण करने के साथ ही पहनना चाहिए।
- काले धागे को धारण करने के बाद शनि देव का मंत्र कम से कम 21 बार पढऩा चाहिए।
- मंगलवार के दिन काला धागा बांधने से आर्थिक लाभ मिलता है। इस दिन दाहिने पैर में काला धागा बांधने से व्यक्ति के जीवन में सुख- समृद्धि आती है।
- जिन लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती हैं उन्हें पैर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए।
- जिस हाथ में काला धागा बंधा हो उस हाथ में किसी और रंग का धागा नहीं बंधा होना चाहिए।
- घर में बुरी शक्तियाँ प्रवेश ना करें इसके लिए काले धागे को नींबू के साथ आप घर के दरवाजे पर बांध सकते हैं।
- घर के किसी भी सदस्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो शनिवार के दिन काले धागे को हनुमान जी के पैरों का सिंदूर लगाकर गले में धारण करने से रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ जाती है।
- यदि घर में पैसे की कमी रहती है तो मंगलवार के दिन दाएं पैर में काला धागा बांधे। धन संबंधित सभी समस्याएँ दूर हो जाती हैं.
- अगर आप दूसरे लोगों की बुरी नजर से बचे रहना चाहते हैं तो इस धागे को आप हाथ, पैर, गले आदि में पहन कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।