मध्य प्रदेश

राहुल गांधी को भारत जोड़ो‌ यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को ट्वीट में लिखा कि टूटती और बिखरती कांग्रेस को बचाने के लिए राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो‌ यात्रा’ की जगह ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकालनी चाहिए।विदेश में दिए केरोसिन वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। गत दिनों नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट में लिखा था कि राहुल गांधी न राम के हैं और न राष्ट्र के। कांग्रेस नेता राष्ट्र के खिलाफ बोलने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। राहुल गांधी भले ही खुद को हिंदू व भारतीय कहें, लेकिन हकीकत कुछ और है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिनकी पार्टी की सरकार में भगवान राम व राम सेतु के अस्तित्व पर ही सवाल उठाए गए थे और सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर इसे काल्पनिक बता दिया गया था।

गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन में दिए अपने बयान को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों कहा था कि राहुल गांधी देश के सबसे कुंठित और हताश नेता हैं। रविवार को जारी एक बयान में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदेशी धरती पर कोई देशभक्त नेता राहुल गांधी की तरह देश विरोधी बयान नहीं देता। अब देश में कोई उनकी सुनता नहीं है, इसलिए अपनी निराशा-हताशा विदेश में निकाल रहे हैं। राहुल गांधी ने अपनी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। मुझे आश्चर्य है कि इसी नेता को कुछ लोग कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मुहिम चलाए हुए हैं। फिर तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक है।

Related Articles

Back to top button