आईआईएससी के वैज्ञानिकों को मिली सफलता, हेपेटाइटिस-सी का टीका जल्द!
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा टीका विकसित करने का दावा किया है, जिससे हेपेटाइटिस-सी का इलाज संभव हो सकेगा।यह करीब 2 करोड़ लोगों के लिए अच्छी खबर है जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं। आईआईएससी में माइक्रो बायोलॉजी एंड सेल बायोलॉजी विभाग के वैज्ञानिक प्रो. सौमित्र दास और जैव रसायन विभाग की प्रो. अंजली अनूप की अगुवाई में शोधकर्ताओं के दल को यह टीका बनाने में शुरुआती सफलता मिली है, जिससे हेपेटाइटिस-सी का उपचार हो सकेगा।
अध्ययन में टीका बेहद प्रभावकारी साबित हुआ है। वैज्ञानिकों ने द्विस्तरीय टीकाकरण का विकल्प अपनाया है। पहले चरण में वायरस कणों को शरीर में भेजा जाता है। शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली इन कणों को बाहरी समझ इसे निष्क्रिय करने के लिए एंटीबॉडी बनाने लगते हैं। इनमें से कई एंटीबॉडी मेमोरी सेल बनकर शरीर में इकट्ठा हो जाते हैं और भविष्य में लीवर पर होने वाले हमलों से इसे बचाते हैं।
दूसरे चरण में दूसरा टीका लगाया जाता है। इसमें एडीनीवायरस का इस्तेमाल होता है, जो मानव कोशिकाओं तक बाहरी डीएनए पहुंचाता है।