अबोहर कांडः कांग्रेस नेता ने डिप्टी सीएम पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस व इंटेलीजेंस जानती हैं कि डोडा कहा है। उन्होंने युवक भीम टांक की निर्मम हत्या के विरोध में सेंट्रल वाल्मीकि सभा ने जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला फूंका। इस रोष धरने में कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष नेता व चमकौर साहिब से विधायक चरणजीत सिंह चन्नी ने भी हिस्सा लिया।
सभा अध्यक्ष गेजा राम ने न्याय दिलवाने के लिए चन्नी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भीम टांक व गुरजंट सिंह के परिवार को निष्पक्ष न्याय के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी है। चन्नी ने कहा कि बादल सरकार ने सिर्फ मुख्य आरोपी को बचाने के लिए एसआईटी बनाई है।
पंजाब कांग्रेस इस लड़ाई को निर्णायक नतीजे तक लेकर जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस कंपेन कमेटी के उप चेयरमैन साधु सिंह धर्मसोत, विधायक काका रणदीप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिंदर सिंह भांबरी, गेजा राम वाल्मीकि राष्ट्रीय अध्यक्ष सैंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया समेत हजारों वाल्मीकि समर्थक भी मौजूद थे।