हेण्डीक्राफ्ट सामान लेकर कार्गो ट्रेन मुन्द्रा पोर्ट के लिए रवाना, राजसिको चैयरमेन ने दिखाई हरी झण्डी
जयपुर : राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के चैयरमेन राजीव अरोडा ने गुरुवार शाम जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 251वीं कार्गो ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर मुन्द्रा पोर्ट(गुजरात) के लिए रवाना किया। कुल 45 कंटेनर वाली यह कार्गो ट्रेन लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य का हेण्डीक्राफ्ट सामान लेकर मुन्द्रा पोर्ट पहुंचेगी। इस अवसर पर कौनकौर टर्मिनल मैनेजर पुलकित त्रिवेदी एवं मार्केटिंग मैनेजर आशीष तिवारी सहित राजसिको उपस्थित थे। राजसिको चैयरमेन ने किया अरबन हाट का दौरा
राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) श्रीमती वीनू गुप्ता, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव एवं उद्योग आयुक्त महेन्द्र पारीक के साथ अरबन हाट पहुंचकर इण्डिया विज़न- 2020 द्वारा आयोजित एक्जीबिशन-कम-सेल का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में उन्होंने आर्टिजन्स से बातचीत करने के साथ ही लाईव डेमो को देखा तथा इण्डिया विजन-2020 द्वारा आयोजित टूल डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा टूल्स वितरण किया।
राजीव अरोड़ा तथा अन्य अधिकारियो ने इस दौरान हस्तशिल्प की विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन करते हुए सराहना की और महिला एवं पुरुष उद्यमियों तथा हस्तशिल्पियों से चर्चा की।
इस अवसर पर सभी संभागियों को संबोधित करते हुए राजसिको चैयरमेन श्री राजीव अरोड़ा ने जोधपुर में अरबन हाट के व्यवस्थित रूप से बने होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि हस्तकलाओं एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में की दृष्टि से जोधपुर की दूर-दूर तक विशिष्ट पहचान है और इस दिशा में जोधपुर लगातार तरक्की पर है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हस्तशिल्प क्षेत्र के उन्नयन एवं हस्तिशिल्पियों के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं लाकर ख़ास प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों, निर्यातकों, कारीगरों, व्यापारियों आदि की समस्याओं के समाधान एवं हस्तशिल्प जगत के बहुआयामी विकास के लिए कारगर प्रयास किए जाएंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि जोधपुर में हैण्डीक्राफ्ट्स उद्योग के विकास, निर्यात को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मुंहैया कराने की मंशा से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती सीमा कविया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एस एल पालीवाल, जिला उद्योग अधिकारी श्रीमती प्रीति गुर्जर एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राजसिको चैयरमेन अधिकारियों के साथ जोधपुर के सालावास पहुंचे राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के अध्यक्ष राजीव अरोडा़ अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य श्रीमती वीनू गुप्ता एवं उद्योग आयुक्त श्री महेन्द्र पारीक के साथ गुरुवार शाम सालावास पहुंचे, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के तहत खोले जाने वाले इनलैण्ड कन्टेनर के लिए चिह्नित भूमि का अवलोकन किया।
राजसिको चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने इस दौरान लूणी के उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार को निर्देश दिए कि बजट घोषणा के अनुसार 7 हैक्टेयर भूमि का प्रावधान था लेकिन अब आगामी समय की मांग के अनुसार ले आउट में संशोधन आवश्यक है। उन्होंने उपखंड अधिकारी को आगामी 10 साल के परिदृश्य की संभावनाओं को देखते हुए कम से कम 3 गुना अधिक भूमि को चिह्नित किया जाकर इससे संबंधित संशोधित ले आउट प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्यातकों की सुविधा और सहूलियतों के मद्देनज़र लागत में कमी लाने को ध्यान में रखते हुए ऐसी जगह का चिह्निकरण किया जाए, जो कि रेलवे लाईन से निकटतम हो।