पंजाब
भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, वापस ली गई 424 VIP लोगों की सुरक्षा- नेता से लेकर धर्मगुरु तक शामिल
नई दिल्ली: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Punjab Government) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. इन लोगों में राजनेता, सेवानिवृत पुलिसकर्मी और धार्मिक नेता शामिल हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, संबंधित पुलिसकर्मियों से शनिवार को जालंधर कैंट में विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सशस्त्र पुलिस, जेआरसी (Punab Security Withdrawn) को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है, उनमें पूर्व विधायक, पूर्व पुलिसकर्मी और अभी सेवा दे रहे पुलिसकर्मी शामिल हैं.
पंजाब के व्यास में डेरा राधा स्वामी की सुरक्षा से 10 कर्मियों को हटाया गया है.