राष्ट्रीय

ब्रिटेन की अदालत के फैसले से ताज होटल निराश

tajलंदन (एजेंसी)। मुंबई में ताज महल पैलेस होटल की मालिक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने मुआवजा दावा पर ब्रिटेन में सुनवाई करने की अनुमति देने के ब्रिटेन के उच्च न्यायालय के फैसले पर आज निराशा जताई और कहा कि यह विशुद्ध रूप से यह  प्रक्रिया संबंधी निर्णय है। लंदन स्थित विल पाइके को होटल के खिलाफ ब्रिटेन में ही मुकदमा लड़ने की रायल कोटर्स आफ जस्टिस द्वारा कल अनुमति दी गई। पाइके 2008 में टाटा समूह के इस होटल में हुए आतंकी हमले के दौरान अपंग हो गए थे। टाटा समूह की कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा   दावे के गुण़़दोष पर बिना विस्तत विचार के बगैर ही ब्रिटेन की अदालत द्वारा न्याय क्षेत्र स्वीकार कर लिया गया। यह विशुद्ध रूप से एक प्रक्रियात्मक निर्णय है। भारत में घटित इस बड़ी त्रासदी में कई कर्मचारी और मेहमान मारे गए या घायल हुए जिसमें होटल मालिकों और प्रबंधन की कोई गलती नहीं थी और इस दावे का मजबूती से विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button