छत्तीसगढ़

पहली इंडियन नेशनल 3&3 बास्केटबॉल : साई आरजेएन राजनांदगांव की बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक

राजनांदगांव: बास्केटबॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया एवं आईएनबीएल के संयुक्त तत्वावधान में बेंगलौर में 27 से 29 मई तक आयोजित प्रथम इंडियन नेशनल बास्केटबॉल 3&3 फायनल में भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगांव के खिलाडि?ों से सुसज्जित साई आर.जे.एन. राजनांदगांव की बालिका टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों में आयोजित इस लीग के विजेता टीमों के खिलाडि?ों ने हिस्सा लिया। उक्त सभी विजेता टीमो ने प्रथम इंडियन नेशनल बास्केटबॉल 3म3 फायनल में सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव की 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका एवं महिला टीम ने इंदौर एडिशन में विजेता होने का गौरव प्राप्त कर इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र की साई आर.जे.एन. राजनांदगांव की बालिका टीम ने एवं महिला टीम एस. आर.बी. ए. वे टीम ने क्वालिफाई किया था। सभी शहरो की विजेता टीमों ने बेंगलौर में आयोजित लीग कम नाक आउट प्रतियोगिता में भाग लिया ।
एस.आर.बी.ए. राजनांदगांव की टीम राउन्ड आॅफ 32 में पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई जबकि साई आर.जे.एन. राजनांदगांव की बालिका टीम ने अपने प्रथम लीग मैच में दिल्ली की टीम को 21.03 अंको से पराजित किया। दूसरे लीग मैच में साई की टीम ने भिलाई की टीम को 21.15 अंको से तृतीय मैच में भावनगर की टीम को 18.08 अंको से पराजित कर प्री क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फायनल में साई की टीम ने चेन्नई सेन्ट्रल की टीम को 21.15 अंको से क्वार्टर फायनल में बैंगलोर साउथ की टीम को 16.13 अंको से एवं सेमी फायनल में अत्यंत कड़े मुकाबले में अतिरिक्त समय में 21.20 अंको से पराजित कर फायनल में जगह बनाई फायनल में इंदौर एड़ीशन की विजेता साई राजनांदगांव की टीम ने भिलाई की टीम को 14.09 अंको से परास्त कर प्रथम बार आयोजित प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल बास्केटबॉल 3ङ्ग3 लीग के फायनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

साई राजनांदगांव की और से कु0 प्रार्थना साल्वे मोना गोस्वामीए मोनी अड़ला एवं रीया कुनघाटकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजयश्री दिलवाई । साई राजनांदगांव की टीम के सभी खिलाड़ी राजनांदगांव के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढाई करते है एवं सभी टीम के सभी खिलाड़ी खेलो इंडि?ा की बास्केटबॉल एकेड़मी के लिए भी चयनीत है। प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद ने किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष के. गोविंदराजए सचिव चंदरमुखी शर्मा एवं संध के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।साई राजनांदगांव की बालिका खिलाडि?ों की इस उपलब्धी पर विजेता टीम के खिलाडि?ों एवं उनके प्रशिक्षक खासकर अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक के. राजेश्वर राव को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button