छत्तीसगढ़

रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने आइएएस की रैकिंग में प्राप्त किए 45वां स्थान

रायपुर: यूपीएससी की परीक्षा में रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने आइएएस की रैकिंग में 45 वां स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धा शुक्ला, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री हैं। वहीं प्रतीक अग्रवाल यूपीएससी में 156 रैंक हासिल करने में सफल रहे।

सोमवार को यूपीएससी 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए। यूपीएससी के इस एग्जाम में कामयाबी हासिल करने वाले रायपुर के कुछ और भी युवा हैं, आईएएस रेणु पिल्ले के बेटे अक्षय पिल्ले ने भी इस एग्जाम में सफलता हासिल की है। रायपुर के अभिषेक अग्रवाल को भी इस एग्जाम में कामयाबी मिली है। अभिषेक के पिता उमेश अग्रवाल भी छत्तीसगढ़ में पदस्थ आईएएस अफसर हैं। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सुभाष ममता अग्रवाल के बेटे प्रतीक अग्रवाल ने भी 156 वां रैंक हासिल किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की बिटिया श्रद्धा शुक्ला समेत सभी सफल छात्रों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2021 का रिजल्ट पिछले वर्ष 17 मार्च को जारी किया गया था। मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। पर्सनल इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई तक आयोजित किया गया था। यूपीएससी इस भर्ती के माध्यम से अफसरों के 712 पदों को भरेगा।

Related Articles

Back to top button