
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: गुरुवार से लेकर 4 दिनों तक बैंकों की छुट्टी है। इन दिनों में आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, छुट्टी के चलते एटीएम में पैसे खत्म भी हो सकते हैं। बता दें कि गुरुवार को ईद मिलादुनाबी के उपलक्ष्य में बैंक बंद हैं, जबकि 25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टी है। शनिवार को बैंक इसलिए बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद चौथा दिन रविवार है जो साप्ताहिक अवकाश है। चार दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने की वजह से कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है। वहीं, बैंक बंद होने की वजह से लोगों को एटीएम पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही काम चलाया जा सकता है। ऐसा देखा गया है कि बैंक हड़ताल या तीन-चार दिन की लगातार छुट्टी के दौरान ज्यादातर एटीएम खाली हो जाते हैं ।वहीं, बैंक बंद रहने से पैसे को कोई लेन-देन न होने की वजह से एटीएम मशीन पर भी भीड़ होती है। ऐसे में एटीएम मशीन के खाली होने से पहले पैसे निकाल लेने में समझदारी है।