हर घर जल कनेक्शन को गति देने में कार्यान्वयन सहायता एजेंसियां निभाएं प्रभावी भूमिका – डॉ. सुबोध अग्रवाल
जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन की समीक्षा बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य स्तर पर गठित राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, जिला स्तर पर गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा ग्राम स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के माध्यम से जेजेएम के कार्यों को गति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल कनेक्शन के कार्यों को गति प्रदान करने में ग्राम जल स्वच्छता समितियों की भूमिका प्रभावी रही है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पेयजल योजनाओं में जनता की सहभागिता के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 43 हजार 251 ग्राम जल स्वच्छता समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों की गांव की पेयजल योजनाओं की आयोजना, क्रियान्वयन, प्रबंधन, संचालन एवं रख-रखाव में मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि ग्राम जल स्वच्छता समितियों के सदस्यों को पेयजल योजनाओं के संचालन एवं संधारण, बैंक खाता संचालन, जल संरक्षण एवं पेयजल के सदुपयोग के बारे में जागरूक करने के लिए प्रभावी प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग जल जीवन मिशन से जुड़ी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में किया जाए। उन्होंने डिस्ट्रीक्ट एक्शन प्लान एवं विलेज एक्शन प्लान की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली तथा सहयोगी संस्थाओं के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश भी मुख्य अभियंता (जेजेएम) को दिए।